अलसी के मनोभावों का वर्णन कीजिए।

कवि ने अलसी को एक सुंदर एवं हठीली नायिका के रुप में चित्रित किया है। वह चने के पास हठपूर्वक उग आयी हैं। उसका चित्त अत्यंत चंचल है। वह अपने प्रियतम से मिलने को आतुर है तथा वह अपनी गतिविधियों से अभिव्यक्त कर रही है कि जो भी उसे छुएगा वह अपना ह्रदय उसे दे देगी|


3